पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, भारतीय टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दरमियान द्विपक्षीय शृंखला का आयोजन नहीं किया जाता है। ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देती हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच हालिया मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के दरमियान खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी।
अब एक बार फिर से खबरें आई हैं कि, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 के बारे में भी विचार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेलने वाले कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Pakistan के खिलाफ इस दिन मैच खेलेगी भारतीय टीम

इस समय खबरें चल रही हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ भारतीय टीम टी20 मुकाबला खेलेगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह कोई आधिकारिक मुकाबला नहीं है। दरअसल बात यह है कि, यह मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 में 20 जुलाई के दिन एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और टीम की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को सौंपी गई है। युवराज सिंह की कप्तानी में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, शिखर धवन जैसे टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने का सभी खेल प्रेमी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, ये टूर्नामेंट व्यूअरशिप के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है।
प्लेइंग 11 में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका
वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान युवराज सिंह सलामी बल्लेबाज के तौर पर रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन के साथ जा सकते हैं।
इसके साथ ही नंबर 3 पर सुरेश रैना और नंबर 4 पर युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर यूसुफ पठान और 6 नंबर पर इरफान पठान को भेजा जा सकता है। जबकि 7 नंबर पर हरभजन सिंह और 8 नंबर पर पवन नेगी को मौका दिया जा सकता है। आखिरी के 3 स्थान पर पीयूष चावला, विनय कुमार और आरपी सिंह का चुनाव हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, युवराज सिंह, शिखर धवन, विनय कुमार जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। वहीं सुरेश रैना और इरफान पठान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जबकि रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह और पीयूष चावला दोनों ही फ्रेंचाईजियों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।
Pakistan Champions के खिलाफ India Champions की संभावित प्लेइंग 11
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, विनय कुमार और आरपी सिंह।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका