India's playing eleven announced for the first T20 against Zimbabwe, not a single player from CSK-RCB and Mumbai Indians gets a chance

RCB: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे के साथ पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि पहले मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सभी ही युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। क्योंकि, इन प्लयेरों का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते बीसीसीआई ने इन्हें टीम इंडिया में मौका दिया है। हालांकि, पहले मुकाबले में आईपीएल की तीन सबसे बड़ी टीम CSK, RCB और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

RCB टीम के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका!

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान!, CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं 1

बता दें कि, जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते पहले टी20 मैच में में भारत की प्लेइंग 11 में आरसीबी टीम के एक भी खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टी20I से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। क्योंकि, उन्हें टी20 फॉर्मेट से आराम दिया गया है।

मुंबई के भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर रही थी। बता दें कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मुंबई इंडियंस के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। क्योंकि, मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। वहीं, रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।

CSK के इस खिलाड़ी को नहीं मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

आईपीएल में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से केवल एक खिलाड़ी को मौका मिला है। बता दें कि, सीएसके टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडेय को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका मिला है। लेकिन उनकी जगह प्लेइंग 11 में बहुत मुश्किल नजर आ रही है। जिसके चलते सीएसके के खिलाड़ी को भी प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है।

इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Also Read: जिम्बाब्वे दौरे से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर निकाले गए संजू, इस खिलाड़ी ने खाई जगह सैमसन की जगह