सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! ये 4 मैच विनर खिलाड़ी बाहर, अर्शदीप को मौका 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को खेलना है। इसके लिए टीम (Team India) ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 4 खिलाड़ियों के बाहर होने की संभावना है। इससे टीम (Team India) को काफी नुकसान भी हो सकता है।

ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! ये 4 मैच विनर खिलाड़ी बाहर, अर्शदीप को मौका 2

4 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी(Mohammed Shami), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसकी अब तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती हैं। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। ऐसे में वो आराम कर सकते हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट आई थी। वहीं मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते वक्त कंघे में चोट आई थी जिसकी वजह से वो भी बाहर हो सकते हैं।

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर जैसे मैच विनिंग प्लेयर्स के बाहर होने का खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ सकता है। हालांकि मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है। रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।

मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। इसके अलावा वाशिंगनटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं रवि बिश्नोई को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई या मैनेजमेंट की तरफ कोई भी औपराचिक घोषणा नहीं की गई है।

सेमीफाइल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगनटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव

डिस्क्लेमर: यह लेख लेखक द्वारा अनुमान के तौर पर लिखी गई है। सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है।

Also read: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल नए कप्तान कुलदीप यादव को उप-कप्तानी