Team India

Team India: भारतीय टीम अब बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है। बता दें कि इस श्रृंखला के लिए बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से इसकी शुरुआत होने वाली है।

आगामी सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India का ऐसा रहेगा शेड्यूल

Team India

भारत और बांग्लादेश जल्द दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है। 19 सितंबर का पहला टेस्ट खेला जाएगा। चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार साल 2022 के आखिर में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। टीम इंडिया (Team India) ने पूरे दबदबे के साथ 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया था।

रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने की संभावना है। गौरतलब है कि वह वर्तमान में भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट में परमानेंट कैप्टन हैं। आगामी सीरीज में टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है। हालांकि उन्हें पाकिस्तान की हार से सबके लेना होगा। हाल में बांग्लादेशी टीम ने नजमल हसन शांतो की कप्तानी में पाक टीम को उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दे दी थी।

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो इसमें 30 साल से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। सूची में ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, आकाश दीप, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव का नाम मौजूद हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: दलीप ट्रॉफी से भी अचानक निकाले गए ईशान किशन, बाहर करने की वजह आई सामने, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान