India's playing eleven announced for the third T20 against Zimbabwe, surprise entry of Sanju-Jaiswal and Dubey

भारत: 10 जुलाई को जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम इंडिया पर सवाल खड़े हुए थे। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार 100 रनों से जीत हासिल की।

जिसके बाद अब तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और भी मजबूत हो जाएगी। क्योंकि, टीम के साथ तीन अनुभवी खिलाड़ी जुड़ गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में संजू-जायसवाल और दुबे को मौका मिल सकता है। जबकि तीन युवा खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

संजू-जायसवाल और दुबे की हो सकती है एंट्री

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, संजू-जायसवाल और दुबे की सरप्राइज एंट्री 1

बता दें कि, तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। क्योंकि, यह तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुकें हैं। जबकि इसके अलावा संजू, जायसवाल और दुबे को टी20 फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है।

जिसके चलते इन तीनों खिलाड़ियों का तीसरे टी20 मैच में खेलना तय माना जा रहा है। संजू सैमसन को जिम्बाब्वे में खेलने का अनुभव है। जिसके चलते उनका खेलना तय माना जा रहा है। जबकि यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

यह तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग 11 से युवा खिलाड़ी रियान पराग, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, रियान पराग अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे और महज 2 रन ही बना पाए थे।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते अब उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी पहले मैच में खराब बल्लेबाजी किए थे। जिसके चलते उनकी जगह अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

बढ़त बनाने उतरेगी भारत

पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल की। जिसके बाद अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सीरीज के तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने चाहेंगे। तीसरे मैच में टीम इंडिया के जीतने के आसार काफी हैं। क्योंकि, अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी मजबूत नजर आ रही है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान होटलों पर शराब पी रहे थे 5 खिलाड़ी, खूबसूरत लड़कियों के साथ कर रहे थे अय्याशियाँ, हुआ बड़ा खुलासा