20 फरवरी से दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बुलंदियों पर है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब जीतने के लक्ष्य से तैयार है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा पहले ही कर दी गई है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से 2 दिन पहले टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग इलेवन सामने आई है जिसमें से सरप्राइज प्लेयर को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.
Champions Trophy: इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस टूर्नामेंट के उप कप्तान शुभमन गिल शामिल हो सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली, चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रखा गया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनके लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल फर्स्ट चॉइस होंगे.
ऐसे में ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल मैनेजमेंट की पहली पसंद थे. कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा है लेकिन बल्लेबाजी में गहराई रखने के लिए इन दोनों को शायद ही मौका मिले. हो सकता है कोच और कप्तान को इन खिलाड़ियों की वजह से ज्यादा मत्थापेची करनी पड़ सकती है.
Champions Trophy के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.