फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ चयन, वरुण चक्रवर्ती बाहर, अर्शदीप सिंह को मिली जगह  1

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबला जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India)ने अपनी प्लेइंग 11 तय कर ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Final) का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी होने की संभावना है।

वरुण चक्रवर्ती को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ चयन, वरुण चक्रवर्ती बाहर, अर्शदीप सिंह को मिली जगह  2

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पूर्ज दिग्गज क्रिकेटर के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)को मौका मिलने की संभावना है। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मैनेजमेंट फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) में उन्हें आराम देकर अर्शदीप (Arshdeep Singh) को मौका देना चाहती है।

बता दें कि लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन उन्हें बेंच पर रखा गया है। दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है इसलिए टीम इंडिया तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ के साथ मैदान पर उतर रही है। यही कारण है कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) को भी मौका नहीं मिला है, लेकिन फाइनल में उन्हें मौका मिलने की संभावना है।

IND VS NZ: ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) मुकताबले में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी करने आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। वहीं चौथे नंबर पर श्रेसय अय्यर बल्लेबाजी करने आएंगे। पांचवे नंबर पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जाएगा।

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही करोड़ो में खेलेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड भी हो जायेगा मालामाल, जानें किसको कितनी मिलेगी प्राइज मनी