Shubman Gill

Shubman Gill: जिम्बॉब्वे दौरे पर पांच मैचों के टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया जिम्बॉब्वे पहुंच चुकी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है।

टी20आई सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल ने इस टीम से रिंकू सिंह (Rinku Singh), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को जगह नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill ने Sanju Samson को नहीं दी प्लेइंग 11 में जगह

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को जगह मिलनी मुश्किल है क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे और विश्व कप के समापन के साथ टीम इंडिया यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज में आए तूफान चलते अब तक जिम्बॉब्वे के लिए रवाना नहीं हो सके हैं।

कप्तान गिल को इन खिलाड़ियों के बगैर जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले मैच में उतरना पड़ सकता है। टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषक शर्मा कर सकते हैं और नंबर तीन शुभमन गिल खेल सकते हैं। रियान पराग को नंबर चार पर मौका मिल सकता है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है।

सात जुलाई को खेला जाएगा पहला मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का अपना पहला मैच टी20आई सात जुलाई को खेलेगी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा।

पहले मैच में शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण संभाल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

जिम्बॉब्वे दौरे के बाद होगी कप्तान और कोच की घोषणा

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद और टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के हेड की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समापन के बाद बीसीसीआई जिम्बॉब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को सौंप सकती है।

वहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई को टी20आई का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। हार्दिक इससे पहले भी टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं।

पहले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे पर अपना पहला और आखिरी मैच खेलेंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, फिर राजनीति कर टीम से बाहर करेंगे अगरकर