शिवम दुबे (Shivam Dube): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलेंगी। जबकि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के साथ करनी है।
जबकि इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ 9 जून को महामुकाबला खेलेगी। आज हम बात करेंगे कि, आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। जबकि इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
Shivam Dube को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिला है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, आयरलैंड के खिलाफ दुबे को मौका मिल सकता है। क्योंकि, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
जिसके चलते उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी शिवम दुबे को मौका दे सकते हैं। दुबे के लिए आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। जबकि आईपीएल से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें दुबे का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला था।
चहल को मिल सकता है मौका
बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका दे सकती है। क्योंकि, चहल का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कुलदीप यादव को आराम देकर चहल को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि, चहल ने आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव से अच्छी गेंदबाजी की और उनसे ज्यादा विकेट भी झटके हैं।
इस लिए रोहित शर्मा पहले मैच में चहल को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। वहीं, पहले मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, आयरलैंड के बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ बड़ा मुकाबला खेलना है। जिसके चलते आयरलैंड के खिलाफ बुमराह आराम कर सकते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
Also Read: मार्क बाउचर अब चाहकर भी हार्दिक को नहीं बचा पाएंगे, अगले साल नीता अंबानी बिना बताए करेंगी रिलीज़