India's probable 15-member team for T-20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India): वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने समाप्ति के तरफ बढ़ रहा है. वर्ल्ड कप में इस साल अब तक कुल 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप के बाद सभी देशों की टीमें टी-20 फार्मेट के क्रिकेट पर अपना ध्यान देना शुरू कर देंगी क्योंकि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फार्मेट के क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर देगी. वहीं क्रिकेट फैंस ने अभी से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चर्चा करनी शुरू कर दी है. आगे हम आपको इस लेख के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में कैसी हो सकती है भारत की संभावित टीम इसके बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी जिम्मेदारी

India's probable 15-member team for T-20 World Cup 2024

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय से टी-20 फार्मेट के क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के वजह से टी-20 क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप के तुरंत बाद रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग जाएंगे.

रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या निभा रहे थे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर ही रहेगी क्योंकि रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीताने की क्षमता रखते हैं.

रिंकू-संजू समेत 5 यंग प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जाएगी तो वहीं 5 युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. जी हां टी-20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी अभी BCCI और टीम मैनेजमेंट ने नहीं दिया है लेकिन काफी हद तक चांस है कि इन 5 खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में जगह मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें-सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, अचानक सूर्या को टीम से किया बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki