IND vs PAK: टीम इंडिया (Team India) T20 World Cup खेलने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेल लिया है और इस मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत दर्ज हुई है। टीम इंडिया को अब T20 World Cup में अपने अभियान का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
IND vs PAK मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसके साथ ही कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 के बारे में भी विचार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IND vs PAK मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ी उथल-पुथल हो सकती है।
IND vs PAK मुकाबले का हिस्सा हो सकते हैं ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) को 9 जून के दिन पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भाग लेना है और इस मैच के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने अभी से ही अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक़्त संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने उभर सकते हैं, इसी वजह से मैनेजमेंट इनके नाम के ऊपर विचार करते हुए दिखाई दे सकती है।
IND vs PAK मैच से बाहर हो सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला है और इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और इसी वजह से अब इन्हें IND vs PAK मैच से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच के दौरान दर्द से कराहते हुए देखे गए थे और इसी वजह से इन्हें आराम दिया जा सकता है। तो वहीं मोहम्मद सिराज की जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
IND vs PAK मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – रोहित-पंत बाहर, तो गिल-राहुल की एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया