Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने जीता था तो वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
वहीं अब दोनों देशों की टीमें रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले की तैयारियों में लग गई हैं. वहीं चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव हो सकता है और आगे इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
केएल राहुल की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है. सुत्रों की माने तो चौथे टेस्ट मुकाबले से केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. केएल राहुल चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उनके फिटनेस को लेकर सकारात्मक ख़बर आ रहे है. दरअसल, केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं और फिट होकर चौथे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह और रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से आराम दिया जाएगा. जी हां जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है और चौथे मुकाबले में उनको ब्रेक दिया जा सकता है.
वहीं रजत पाटीदार को चौथे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दरअसल, रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया और इसी वजह से उन्हें रांची टेस्ट से बाहर किया जा सकता है.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से 2 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. वहीं इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. जिसके लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अकाशदीप
यह भी पढ़ें-अंतिम 2 टेस्ट के लिए अचानक टीम इंडिया हुई घोषित, राहुल की वापसी, बुमराह बाहर, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह