India's probable team for ODI World Cup 2027

World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की मेजबानी तीन टीमें मिलकर करने वाली है.

जी हां वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम के पास है. लगभग 4 सालों बाद होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम की पूरी रूप रेखा बदल चुकी होगी और आज के इस लेख में हम आपको वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं कप्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2027 में लगभग 4 सालों का समय है तब तक भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके होंगे और कई युवा खिलाड़ी अपने अनुभव के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके होंगे. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी बात करें तो उस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है. हालांकि, अब देखना होगा कि क्या सच में वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मिल सकता है मौका

India's probable team for ODI World Cup 2027

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी भारतीय टीम के हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं और इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 के दौरान भारतीय टीम फिर से मौका दिया जा सकता है.

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-‘6,6,6,6…’, सरफराज खान ने फिर दिखाया रौद्र रूप, टेस्ट को बनाया टी20, इंग्लैंड के खिलाफ मात्र इतने गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki