टीम इंडिया (Team India): 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को सभी फार्मेट की सीरीज खेलनी है.
इस दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की फिर से किस्मत चमक सकती है. दरअसल, इस दौरे पर टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
ऋषभ पंत सहित विजय शंकर और शिवम दुबे की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैंचों की टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में ऋषभ पंत, विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट की वजह से चोटिल हो गए थे और तभी से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान पंत टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. पंत के अलावा इस सीरीज के दौरान विजय शंकर और शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने अब तक नहीं की है.
केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या की जगह केएल राहुल को दी जा सकती है. हाल ही में केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैचों की कप्तानी दी गई थी और उन्होंने अपने शानदार कप्तानी का परिचय देते हुए टीम इंडिया को दोनों मुकाबले में जीत दिला दी.
ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दे सकते है. हालांकि, ये बात अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है और केएल राहुल ने भी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, विजय शंकर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढे़ें-तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये तेज गेंदबाज कर सकता रिप्लेस