INDW vs AUSW Only Test match report in hindi

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जहां टीम को 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) महिला टीम के बीच 21 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज मुंबई के मैदान पर आयोजित की गई थी।

जिसमें टीम भारतीय महिला ने इतिहास रचा और ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के सामने दूसरी पारी में 75 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही।

Advertisment
Advertisment

जिसे भारतीय टीम ने आसान से हासिल किया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 40 साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलने आई थी जहाँ टीम को 8 विकेट से हार मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की टेस्ट में ये पहली जीती भी है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

मुंबई के मैदान पर खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बल्लेबाजी दोनों ही पारी में फ्लॉप रही थी। बता दें कि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम मैच के पहले दिन ही 77.4 ओवर में 219 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने 56 गेंद में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा बेथ मूनी 40 रन बनाने में सफल रही।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हिली ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 261 रन ही बना पाई और टीम इंडिया के सामने 75 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। जबकि इसके अलावा एलिसे पेरी 45 रन बनाने में सफल रही।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 406 रन

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकबले में भारतीय वीरांगनाओं ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 406 रन बनाने में सफल रही थी। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। जिसमें स्मिर्ति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में मंधाना ने 74, ऋचा घोष ने 52, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 और दीप्ति शर्मा ने 78 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 406 रन बनाने में सफल रही। वहीं, दूसरी पारी में मिले 75 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन

बात करें अगर भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तो पहली पारी में पूजा वस्त्रकर ने 53 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि स्नहे राणा ने 56 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं, दीप्ति शर्मा भी 2 विकेट चटकाने में सफल रही। जबकि दूसरी पारी में स्नेह राणा ने 4 विकेट, गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर 2-2 हासिल करने में सफल रहीं।

बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट महिला टीम भारत की सरजमीं पर 40 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इसके चलते यह ऐतिहासिक मुकाबला माना जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 1983-84 दौरे पर चार टेस्ट मैच खेली थी।

Also Read: सूर्या-हार्दिक हुए बाहर, तो विराट कोहली की 400 दिन बाद टी20 सीरीज में वापसी, रोहित कप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया घोषित!