Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हरा जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हरा जीता गोल्ड मेडल 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी इस समय चीन में एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में खेल रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। बता दें कि, सोमवार को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो के मैदान पर एशियाई गेम्स का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 116/7 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम मात्र 97 रन ही बना पाई और 19 रनों से मैच हार गई। फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने एशियाई गेम्स में गोल्ड जीत का इतिहास रचा।

भारत ने बनाए 116 रन

एशियाई गेम्स में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। जबकि फाइनल मैच में भी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। बता दें कि, हांग्जो के मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। लेकिन टीम इंडिया की सूझभूज से बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाने में सफल रही।

टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में 46 रन बनाने में सफल रही। जबकि इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों में 5 चौके की मदद से 42 रन बनाई। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई और 5 गेंदों में मात्र 2 रन ही बना पाई।

एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हरा जीता गोल्ड मेडल 2

गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत

एशियाई गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 19 रनों से जीत दिलाई। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 117 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में श्रीलंका टीम एक समय पर इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम को शानदार जीत दिलाई। टीम इंडिया की तरफ से टीटास साधु ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट झटके। एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हरा जीता गोल्ड मेडल 3

Also Read: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोट के चलते 5 महीने के लिए बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!