इंडियंन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) का खुमार अभी से क्रिकेट फैंस के दिलो दिमाग पर छा रहा है. आईपीएल 2024 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस वक्त आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों के रिलीज और ट्रेड का सिलसिला जारी है. वहीं बात करें ऑक्शन की तो आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा.
आईपीएल को लेकर हो रहे ट्रेड के बीच क्रिकेट फैंस लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 कब से शुरू होने वाला है और ओपनिंग मुकाबला कौन सी दो टीमों के बीच खेला जाएगा. आगे आपको इस लेख हम आईपीएल 2024 के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं.
22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 के शेड्यूल के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सुत्रों का कहना है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकता है.
वहीं बात करें तो ओपनिंग मुकाबले की तो आईपीएल 2024 का ओपनिंग मुकाबला एमएस धोनी और विराट कोहली की टीम के बीच यानी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस विषय में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
2019 में भी हुआ था RCB और CSK के बीच ओपनिंग मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं कि आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB Vs CSK) के बीच होने जा रहा है. इससे पहले भी इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेला जा चुका है. जी हां साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेला गया था. उस साल चेन्नई की टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह बना ली थी लेकिन आईपीएल 2019 के ट्रॉफी पर मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया था.
सबसे सफल टीम मानी जाती है CSK
आईपीएल में CSK और MI दोनों टीमें सबसे सफल मानी जाती हैं. दोनों टीमों ने अब तक 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे असफल टीम मानी जाती है. RCB ने अब तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है.