Virat Kohli Instagram influence ranking : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया है। इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली 5 हस्तियों की ताज़ा सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी जगह बना ली है।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि कोहली का प्रभाव खेल से कहीं आगे निकल चुका है और वह अब एक ग्लोबल डिजिटल आइकन बन चुके हैं। करोड़ों फॉलोअर्स, दमदार ब्रांड वैल्यू और लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर ऑनलाइन पर्सनैलिटीज़ में शामिल कर दिया है।
सोशल मीडिया की दुनिया में Virat Kohli का दबदबा
विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी उन्हें सीधे फैंस से जोड़ती है। करीब 270 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ कोहली की हर पोस्ट लाखों लाइक्स और कमेंट्स बटोरती है।
उनकी फिटनेस, फैमिली लाइफ, ब्रांड शूट्स और क्रिकेट से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें इंस्टाग्राम की टॉप 5 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में चौथा स्थान मिला है।
टॉप 5 लिस्ट में ग्लोबल सितारों के बीच कोहली
इस प्रतिष्ठित सूची में कोहली के साथ दुनिया के सबसे बड़े नाम शामिल हैं। पहले नंबर पर फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जबकि दूसरे स्थान पर अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी मौजूद हैं।
इनके अलावा हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज़ और अमेरिकी बिज़नेसवुमन व मीडिया पर्सनैलिटी काइली जेनर भी इस टॉप 5 में शामिल हैं। इन वैश्विक सितारों के बीच विराट कोहली का नाम होना भारतीय खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
🚨 TOP 5 MOST INFLUENTIAL PERSON IN THE WORLD ON INSTAGRAM 🚨 (Hype Auditor).
1. Cristiano Ronaldo.
2. Lionel Messi.
3. Selena Gomez.
4. Virat Kohli.
5. Kylie Jenner. pic.twitter.com/bC3t9hwoyM— Tanuj (@ImTanujSingh) January 16, 2026
सोशल मीडिया से होने वाली कमाई और ब्रांड वैल्यू
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली सोशल मीडिया के ज़रिए भारी कमाई करते हैं। एक इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए उन्हें करीब 12 से 12.5 करोड़ रुपये तक मिलते हैं, जबकि X पर एक पोस्ट की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यही कारण है कि वह दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट इन्फ्लुएंसर्स में गिने जाते हैं। बड़े-बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स उनके साथ जुड़ना चाहते हैं, क्योंकि कोहली का नाम भरोसे और लोकप्रियता का प्रतीक बन चुका है।
क्रिकेट से परे विराट कोहली की पहचान
क्रिकेट करियर के साथ-साथ विराट कोहली ने खुद को एक सफल बिज़नेस आइकन के रूप में भी स्थापित किया है। उनकी नेट वर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जिसमें BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।
भले ही उन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से दूरी बना ली हो, लेकिन वनडे और IPL के ज़रिए उनका स्टारडम बरकरार है। सोशल मीडिया पर मिली यह नई पहचान साबित करती है कि विराट कोहली आने वाले समय में भी खेल और डिजिटल दुनिया दोनों में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखेंगे।