kl rahul can lead team india in champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक पूरी नई टीम तैयार करने का फैसला किया है, जिसे लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन की जगह हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के फेवरेट खिलाड़ी को सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए शुरू हुई तैयारी!

champions trophy 2025

दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा का सारा फोकस आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर होने वाला है, जिस वजह से वह वनडे क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती उम्र की वजह से रोहित 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का हिस्सा नहीं होंगे। यही कारण है कि टीम मैनेजमेन्ट ने भारत का अगला वनडे कप्तान खोज निकाला है, जो कोई और नहीं बल्कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के चहिते केएल राहुल (KL Rahul) हैं।

केएल राहुल होंगे भारत के अगले वनडे कप्तान!

बता दें कि भारतीय टीम को इसी महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं। जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टेस्ट की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं वनडे टीम को लीड करने की जिम्मेदारी केएल के कंधों पर है। जिस टीम के सामने आते ही सभी एक्सपर्ट्स अनुमान लगाने लगे हैं कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में रोहित को मौका नहीं मिलेगा और वहां भी टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी राहुल को सौंपी जाएगी।

हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अभी काफी समय बाकि है। ऐसे में अभी से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मगर जहां तक हिटमैन के खेलने का सवाल है, तो ज्यादातर एक्सपर्ट्स के अनुसार इसका जवाब ‘नहीं ‘ है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे की तीनों फॉर्मेट की टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले, अगरकर के पास भी नहीं हैं इन सवालों के जवाब