'Insult Virat Kohli by calling him a bran...', the player who betrayed India spewed venom against Team India.

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (India-England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से दोनों  देशों के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल की रणनीति को अपना कर इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को रोमांचक बना दिया है। साथ ही सभी देशों को इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

देखना है यह रणनीति इंग्लैंड आगे बढ़ाती है या कोई और रणनीति के साथ भारत के किला को एक बार फिर से भेदने की कोशिश करेगी। भारत आखिरी बार टेस्ट सीरीज अपने घर पर 2012 में इंग्लैंड के हाथों ही हारी थी। इस बीच बयनाबाजी का दौर भी शुरू हो गया। पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ जहर उगला है। विराट कोहली के खिलाफ आखिर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने क्या कहा आगे जानते हैं ?

Advertisment
Advertisment

मोंटी पनेसर ने उगला Virat Kohli के खिलाफ जहर

'विराट कोहली को चोकर बताकर जलील करो...', भारत से गद्दारी करने वाले खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला ज़हर 1

भारत औऱ इंग्लैंड (India-England) सीरीज के बीच भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) काफी अहम खिलाड़ी हैं उनके प्रदर्शन पर सीरीज का रिजल्ट निर्भर करेगा ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का हमला जारी है। इसी कड़ी में इंग्लैंड पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को सलाह ही है।

इंडिया.कॉम से से बात करते हुए पनेसर ने सीधे तौर पर कहा है कि आप मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लेज करो। उनगा ईगो हर्ट करो। उऩके ईगो से खेलोगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। पनेसर के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने भी भारतीय खिलाड़ियों के ईगों को हर्ट करने की बात कही है।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

” आप कोहली के ईगो के साथ खेलें, जिससे वह मनोवैज्ञानिक रूप से उसमें फंस जाएंगे. उन्हें चोकर्स  जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके स्लेज करना जाहिए, जिससे उनका फोकस खेल पर ना रह सके।

आखिरी बार इंग्लैंड से हारी थी टीम इंडिया

'विराट कोहली को चोकर बताकर जलील करो...', भारत से गद्दारी करने वाले खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला ज़हर 2

भारत में भारत आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के हाथों ही 2012 में हारा था।  दोनों  देशों के बीच अबतक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड 50 और भारत केवल 31 मैच ही जीत पाया है दोनों देशें के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रा रहा है।

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगाष उसके बाद दूसरा टेस्ट 2-6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम, तीसरा टेस्ट 15-19 फरवरी, राजकोट, चौथा टेस्ट  23-27 फरवरी, रांची और पांचवां व आखिरी टेस्ट 7-11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

यह बी पढ़ेंः श्री राम-श्री कृष्ण का बहुत बड़ा भक्त है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, फिर भी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में नहीं मिला न्योता