टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बीते दिन यानी कि, 25 जून के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने T20 World Cup के इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और अब टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में अपना मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रोने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं।
Team India के खिलाड़ियों ने की बॉल टेंपरिंग

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा कि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतने के लिए बॉल टेंपरिंग की है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि, टी20 क्रिकेट में रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिलती है लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इस मैच में 15 वें ओवर के दौरान रिवर्स स्विंग की। आईसीसी को देखना चाहिए कि, कहीं भारतीय गेंदबाजों से गेंद के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी तो नहीं की।
The former Pakistani captain made a big allegation against Team India, saying they did ball tampering against Australia (via- TV9)#InzamamulHaq#T20WorldCup#INDvsAUS pic.twitter.com/zs75vxDbo8
— Adarsh Tiwari (Raj) (@Tiwari45Adarsh) June 25, 2024
सलीम मलिक ने भी किया इंजमाम का समर्थन
जब पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने गेंद से छेड़खानी का आरोप टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के ऊपर लगाया तो उस वक्त उस पैनल में मौजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलीम मलिक ने भी इंजमाम का समर्थन किया। इसके साथ ही सलीम मलिक ने कहा कि, आईसीसी कभी भी टीम इंडिया को इन चीजों के पीछे नहीं लाती है और ये सभी चीजें और नियम कानून पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों के ऊपर लागू किए जाते हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है।
Team India ने किया ऑस्ट्रेलिया को बाहर
टीम इंडिया (Team India) ने 24 जून के दिन खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से पटखनी दी है। टी20 वर्ल्डकप के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम इस बड़े स्कोर को देखकर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन बना पाई। इस मैच को भारतीय टीम ने 21 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।