पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) इस समय मीडिया का चर्चित चेहरा हैं और वो क्रिटिक की भूमिका में दिखाई देते हैं। लेकिन इस समय ये अपने ऊट-पटाँग बयानबाजी की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इंजमाम ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के ऊपर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए थे।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और इसके साथ ही कई लोगों ने तो इनकी मानसिक स्थिति के ऊपर भी सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद अब एक बार फिर से इन्होंने भारतीय टीम के बारे में विवादित बयान दे दिया है।
Inzamam-ul-Haq ने भारतीय टीम को बताया चीटर

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली भारतीय टीम को एक तरफा जीत के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करते हुए इन्होंने कहा कि, आईसीसी अब सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही सपोर्ट करते हुए दिखाई देती है। हर एक टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फेवर करने के लिए ICC नए नियम लाती है और इसके साथ ही नियमों में बदलाव भी करती हुई दिखाई देती है। इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Former Pakistani captain Inzamam-ul-Haq gave a controversial statement against India, saying that ICC favors Team India and all the rules are to benefit India.#T20WorldCup2024 #INDvsENG2024 #INDvsSA #BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/aiOIFz1qGN
— Adarsh Tiwari (Raj) (@Tiwari45Adarsh) June 28, 2024
ऐसे तो कोई भी टीम जीत सकती है मैच
इंजमाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, जैसे आईसीसी भारतीय क्रिकेट को फेवर करते हुए दिखाई देती है अगर किसी दूसरी टीम के साथ भी यही फेवरिज़्म होता तो वह टीम भी चैंपियन बन सकती है। इन्होंने कहा कि, अगर पाकिस्तान को इसका आधा भी सपोर्ट मिल जाए तो टीम आसानी के साथ हर एक टूर्नामेंट अपने नाम कर सकती है। इंजमाम का कहना है कि, भारत की वजह से आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह करना चाहती है।
रोहित शर्मा ने दिया है इंजमाम को जवाब
बॉल टेंपरिंग को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया गया तो अपने जवाब से इन्होंने सभी के मुंह को बंद कर दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि, रिवर्स स्विंग की वजह कैरिबियन वेदर है और जब मौसम इतना गर्म होता है तो गेंद आसानी के साथ रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो जाती है। इसके साथ ही इंजमाम के बारे में इन्होंने कहा कि, लोगों को अपने दिमाग से सोचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – शिवम दुबे को फाइनल मुकाबले से निकाला बाहर, यशस्वी-संजू नहीं बल्कि ये बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में करेगा रिप्लेस