Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला पहली बार किसी आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से होगा।
अगर टीम इंडिया फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराती है, तो टीम इंडिया के दो विश्व कप की ट्रॉफी हो जाएंगी। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन पर गेंदबाजों का बड़ा हाथ है। जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बॉल टेंपरिंग की ओर इशारा करते टीम इंडिया पर आरोप लगाया।
Rohit Sharma को इंजमाम उल हक ने दिया जवाब

इंजमाम उल हक ने एक टीवी चैनल पर एंकर के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें अपना दिमाग खुला रखना चाहिए। इसके साथ उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित शर्मा हमें तो यह न बताएं कि रिवर्स स्विंग कैसे होती है और कितनी होती है और कैसी विकेट पर होता है। इंजमाम उल कहते हैं जहां (पाकिस्तान) से रिवर्स स्विंग की शुरुआत हुई है, उन्हें नहीं बताए कि यह कैसे होता है। जो सिखाने वाले होते हैं, उन्हें रिवर्स स्विंग कराना नहीं सिखाएं।
Inzi is owning them fs😭🙏pic.twitter.com/zOrdLLy6P3
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) June 28, 2024
बाद में इंजमाम कहते हैं कि जिसने मुझसे सवाल किया था कि भारतीय गेंद से छेड़छाड़ करते हैं, जिसका जवाब देते हुए इंजमाम कहते हैं कि मैने ऐसा कुछ भी नहीं था। इंजमाम ने कहा कि उन्होंने बस इतना ही कहा था कि जब 15 ओवर गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है, तो अंपायर अपना दिमाग और अपना कान खुला रखें। इतने में ही सारी चीजें आसान हो जाएंगी।
टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं इंजमाम
इंजमाम उल हक टीम इंडिया पर इशारों – इशारों में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा चुके हैं। वनडे विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी पर पाक के कई पूर्व खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा चुके हैं। जिसके बाद पाक के ही पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाद में शमी का बचाव करते हुए कहा था कि आईपीएल के दौरान मैने ही उसे स्विंग सिखाई थी।
यह भी पढ़ें: फाइनल मुक़ाबले से पहले ही लगा टीम को झटका, सबसे अहम तेज गेंदबाज का टूटा घुटना, मैच से हुआ बाहर