Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अय्यर-गंभीर इस चाल से कोलकाता ने जीती ट्रॉफी, फ़ाइनल में बुरी तरह हारी पैट कमिंस की टीम, 8 विकेट से IPL 2024 की विनर बनी किंग खान की टीम

अय्यर-गंभीर इस चाल से कोलकाता ने जीती ट्रॉफी, फ़ाइनल में बुरी तरह हारी पैट कमिंस की टीम, 8 विकेट से IPL 2024 की विनर बनी किंग खान की टीम 1

KKR vs SRH: कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम 18.3 ओवर में ही 113 रन पर सिमट गई।

हैदराबाद द्वारा दिए गए 114 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने आसानी से चेस किया और आईपीएल 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से ही फ्लॉप रही। जिसके चलते टीम को फाइनल मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी है।

SRH टीम हुई 113 रनों पर ढेर

अय्यर-गंभीर इस चाल से कोलकाता ने जीती ट्रॉफी, फ़ाइनल में बुरी तरह हारी पैट कमिंस की टीम, 8 विकेट से IPL 2024 की विनर बनी किंग खान की टीम 2

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सनराजइर्स हैदराबाद टीम को रास नहीं आया। क्योंकि, टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पहले 2 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 2 रन बनाए और हेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद हैदराबाद टीम मुकाबले में वापसी ही नहीं कर पाई और लगातार विकेट खोती रही।

जिसके चलते टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए और उन्होंने 24 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसल रहे और उन्होंने अपने नाम 3 विकेट किए। जबकि इसके अलावा हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके।

अय्यर-गंभीर इस चाल से कोलकाता ने जीती ट्रॉफी, फ़ाइनल में बुरी तरह हारी पैट कमिंस की टीम, 8 विकेट से IPL 2024 की विनर बनी किंग खान की टीम 3

KKR ने जीता मुकाबला

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। केकेआर की शुरुआत खराब रही और सुनील नरेन 6 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकेटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत के दहलीज पर लेकर गए।

गुरबाज ने 32 गेंद में 39 रन बनाए। जबकि वेंकेटेश अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की और मात्र 26 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद टीम की तरफ से पैट कमिंस ने 1 विकेट चटकाए। जबकि इसके अलावा सभी ही गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई।

तीसरी बार चैंपियन बनी

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कोलकाता अब तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 आईपीएल में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद केकेआर टीम सबसे सफल टीम अब बन गई है। शाहरुख खान की टीम ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है।

गंभीर और अय्यर की चाल से मिली जीत

बता दें कि, कोलकाता टीम के मेंटोर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कई बड़े निर्णय लिए। जिसके चलते टीम आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी है। गंभीर ने खराब फॉर्म के बाद भी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मौका दिया और उन्होंने क्वालीफायर 1 और फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपने सभी खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैकअप किया। जिसके चलते टीम हैदराबाद को फाइनल में हराकर चैंपियन बन गई है।

Also Read: ‘अय्यर भाई ने बदला ले लिया…’, फ़ाइनल मैच में SRH की टीम हुई चारो खाने चित, तो फैंस ने मीम्स बनाकर पैट कमिंस को किया ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!