Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘अय्यर भाई ने बदला ले लिया…’, फ़ाइनल मैच में SRH की टीम हुई चारो खाने चित, तो फैंस ने मीम्स बनाकर पैट कमिंस को किया ट्रोल

ipl 2024 final kkr vs srh twitter reaction

SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मैच चेपॉक के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सनराजइर्स हैदराबाद टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ।

क्योंकि, हैदराबाद टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 113 रन ही बना सकी। कोलकाता के गेंदबाज़ों के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। जिसके चलते हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पाए मजाक बनाया जा रहा है।

SRH के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

'अय्यर भाई ने बदला ले लिया...', फ़ाइनल मैच में SRH की टीम हुई चारो खाने चित, तो फैंस ने मीम्स बनाकर पैट कमिंस को किया ट्रोल 1

आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी सबसे बेहतरीन रही है। लेकिन आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह से ही फ्लॉप रहे। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

लेकिन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के आउट होते ही हैदराबाद टीम बैकफुट पर चली गई और टीम महज 113 रन ही बना पाई। फाइनल मैच में अब कोलकाता को जीत हासिल करने के लिए 114 रन बनाने हैं। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की खराब बल्लेबाज देखकर फैंस जमकर मिम्स बना रहे हैं।

यहां देखें रिएक्शन:

SRH openers against KKR today pic.twitter.com/waIkJL77Kb

— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 26, 2024

Also Read: टीम इंडिया के अमेरिका पहुँचते ही आई बुरी खबर, ट्रॉफी जिताने वाला ऑलराउंडर चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!