Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जानें कितने बजे से खेले जाएंगे IPL 2024 के मुकाबले? किस चैनल पर फ्री में उठा सकते हैं इसका मजा

IPL 2024 free live telecast match timing know every little detail here

IPL 2024: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और रोमांचक लीग आईपीएल का नया सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं, जो पूरी दुनिया में धूम मचा चुके हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज की तारीफ का ऐलान कर दिया गया है।

22 मार्च 2024 को इसकी शानदार शुरुआत होने जा रही है। पहले मैच में गत विजेता टीम सीएसके का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। ये तमाम मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे, व आप इसका फ्री में कहां लुत्फ उठा पाएंगे, आइए जानते हैं।

IPL 2024 के पहले हाफ का ऐसा है शेड्यूल

IPL 2024
IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 17 दिनों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले हाफ में कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 4 डबल हेडर होगा, जब एक दिन में दो मैच आयोजित किए जाएंगे।

गुजरात टाइटंस को छोड़कर बाकी सभी 9 टीमें 4-4 मुकाबले खेलेंगी। बता दें कि GT इकलौती ऐसी टीम है जो पहले हाफ में कुल 5 मैच खेलेगी। पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

ऐसी रहेगी सभी मुकाबलों की टाइमिंग

क्रिकेट का रोमांच आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरु होने के बाद और भी अधिक बढ़ जाएगा। 22 मार्च को इसका उद्घाटन समारोह होगा। इस दौरान फिल्मी जगत के कई सितारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस वजह से लीग का पहला मैच 8 बजे से शुरु होगा। वहीं बाकी के मैच शाम 7.30 मिनट पर खेला जाएगा। इसके अलावा डबल हेडर के मुकाबलों की अगर बात करें तो दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 मिनट से शुरु होगा। वहीं दूसरा मैच 7.30 मिनट पर खेला जाएगा।

यहां देख सकेंगे IPL 2024 के मैच बिल्कुल मुफ्त

बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाला आईपीएल फैंस के लिए खुशियों का त्योहार होता है। इस दौरान तमाम लोग अपना सब कुछ छोड़ मुकाबलों का लुत्फ उठाते हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मजा आप बिल्कुल मुफ्त ले सकते हैं।

दरअसल जियो सिनेमा इसका लाइव टेलिकास्ट करेगा, जिसके लिए वह कोई भी फीस चार्ज नहीं करना पड़ेगा। यानि आपको किसी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स भी इसे प्रसारित करेगा। बता दें कि उनके पास आईपीएल 2024 (IPL 2024) के टीवी राइट्स हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में होगी विराट कोहली की वापसी, बेटे अकाय के जन्म के बाद फैंस को मिली खुशखबरी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!