IPL 2024 Gautam gambhir mentorship helped kkr consider a great win against rcb matc h report

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम ने  विकेटों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। टीम की ओर से विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली थी। इसके जवाब में कोलकाता (KKR) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच अपने कब्जे में कर लिया।

आरसीबी की बल्लेबाजी का ऐसा रहा हाल

Virat Kohli
Virat Kohli

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। सिक्का उछला और केकेआर के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम एक समय संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि एक बेहतरीन 59 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने 182 रनों का स्कोर बनाया।

Advertisment
Advertisment

केकेआर ने दर्ज की शानदार जीत

IPL 2024
IPL 2024

आरसीबी द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। सुनिल नरेन (47) और फिल सॉल्ट (30) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 व कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 39 रन ठोके। इन पारियों के दम पर केवल 16.5 ओवर में ही केकेआर ने केवल तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने इसी के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो अंक भी हासिल कर लिए।

 

यह भी पढ़ें: कौन है काव्या मारन, जिसकी खूबसूरती ने IPL 2024 में लूटी सारी लाइमलाइट, प्रीति ज़िंटा को भी दे रही हैं टक्कर