इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। सीएसके और आरसीबी की मुकाबले में भिड़ंत हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ उन्होंने आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में भी खाता खोल लिया। वहीं आरसीबी की शुरुआत काफी शर्मनाक रही है। आइए विस्तार से जानते हैं।
सीएसके ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त

एम चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीएसके ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चार विकेट हासिल करने वाले मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान
IPL 2024 POINTS TABLE में सीएसके का हाल
सीएसके ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है। उन्होंने पहले मैच में आरसीबी को धूल चटा दी। गत विजेता टीम ने एक बार फिर अपने छठे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया है। जीत के साथ चेन्नई की टीम ने दो अंक हासिल कर लिए। आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में इस समय वह एक मैच में एक जीत समेत दो अंक लेकर पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं आरसीबी दूसरे पायदान पर काबिज है।
23 मार्च को खेले जाएंगे दो धमाकेदार मुकाबले
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईपीएल के 17वें संस्करण का पहला मैच काफी रोमांचक रहा। सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था। शनिवार 23 मार्च को डबल हेडर का दिन है। इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। यह मैच 3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं शाम 7.30 बजे से होने वाले मैच में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान विराट कोहली ने लगाया एमएस धोनी को गले, वीडियो देख फैंस का पिघला दिल