IPL 2024 POINTS TABLE: आईपीएल 2024 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बीते 28 फरवरी को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। राजस्थान की टीम ने अपने घर में दिल्ली की टीम को 12 रनों से पराजित कर दिया। बता दें कि यह उनकी दूसरी जीत है। इसी के साथ संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं। उनकी जीत के चलते आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में मुंबई और आरसीबी का फायदा हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स को मिली दूसरी जीत
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 17 के मैच नंबर-9 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। रियान पराग ने 45 गेंदों में 84 रन ठोके। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 173 रन ही बना सकी। बता दें कि यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है।
IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के साथ अब कुल 4 अंक हो गए हैं। आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अब वह सीएसके के बाद दूसरे पायदान पर हैं। सीएसके को अब यह टीम टक्कर दे रही है। वहीं टॉप-4 में इन दोनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर मौजूद है। दूसरी हार के साथ दिल्ली अब 8वें पायदान पर खिसक गई है। इसके चलते आरसीबी और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को लाभ हुआ है। उनके पास अंक तालिका में ऊपर जाने का मौका है।
29 मार्च को इन दोनों टीमों की होगी टक्कर
आईपीएल 2024 में 29 मार्च को मैच नंबर-10 खेला जाने वाला है। इस धमाकेदार मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर के साथ होगा। यह मैच बेंगलुरु के गढ़ यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को इन दोनों की टक्कर का बेसब्री से इंतजार रहने वाला है। जहां एक तरफ केकेआर एक मैच में एक जीत के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं आरसीबी की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार लेकर प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है।