IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से शिकस्त दे दी। इसी के साथ उन्होंने दो अंक हासिल कर लिए। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस को तीसरी दफा हार का सामना करना पड़ा है। वह आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अब नीचे की तरफ खिसक गई है। बाकी टीमों का क्या है हाल, आइए जानते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की तीसरी जीत

आईपीएल 2024 में मैच नंबर-21 लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने आई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मार्कस स्टॉइनिस ने सबसे अधिक 58 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात 130 रन बनाकर 18.5 ओवर में ही सिमट गई। लखनऊ की ओर से युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये फेरबदल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत से दो अंक हासिल कर लिया। इसी के साथ उनके अब 4 मैचों में तीन जीत और एक हार सहित कुल 6 अंक हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में लंबी छलांग लगाकर अब तीसरा पायदान कब्जा लिया है।
हार के साथ गुजरात अब 5 मैचों में 2 जीत और तीन हार समेत 4 अंक लेकर सातवें पायदान पर खिसक गई है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद अपने पहले दो अंक हासिल किए। इस टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। लखनऊ की जीत ने सीएसके की टेंशन बढ़ा दी है। वह अब चौथे पायदान पर आ गई है।
8 अप्रैल को इन दोनों टीमों की होगी टक्कर
आईपीएल 2024 में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं। ऐसे में 8 अप्रैल को एक और महामुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की इस मैच में टक्कर होने वाली है। यह मैच चेन्नई में स्थिति एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर इस टीम अपराजेय है। उन्होंने अपने तीन में से सभी तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं सीएसके को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह वापसी करने को देखेंगी।
यह भी पढ़ें: औरतों पर ही भौंकते हैं.., IPL 2024 के बीच शमी की ‘पत्नी’ हसीन जहां का फूटा गुस्सा, अब जडेजा और रिवाबा पर बोली ऐसी बात