ipl-2024-points-table RR almost booked his place in playoffs pbks shifted towards end of table

IPL 2024 POINTS TABLE: आईपीएल 2024 का एक और मैच समाप्त हुआ। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की इस मैच में भिड़ंत हुई थी। राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेटों से इसे जीतकर अंक तालिका में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। बता दें कि यह उनकी इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में पांचवीं जीत है। दूसरी तरफ पंजाब को एक और मैच में हार मिली है। आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में वह नीचे खिसक गई हैं।

पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार

IPL 2024
IPL 2024

मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए आई पंजाब की टीम 20 ओवर में महज 147 रन ही बना सकी। उनकी ओर से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन ठोके। इसके जवाब में राजस्थान को एक समय जीत के लिए 8 गेंदों में 11 रन बनाने थे। क्रीज पर मौजूद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम की झोली में दो अंक डाल दिए।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये बदलाव

IPL 2024 POINTS TABLE
IPL 2024 POINTS TABLE

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। बता दें कि उनके अब 6 मैचों में 5 जीत और एक हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ पंजाब की यह चौथी हार थी। 6 मैचों में दो जीत और 4 हार समेत 4 अंक लेकर वह अंक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद है। टॉप-4 टीमों की अगर बात करें तो पहले पर राजस्थान, दूसरे नंबर पर केकेआर, तीसरे पर सीएसके व चौथे पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है।

14 अप्रैल को दो सबसे बड़ी टीमों की होगी टक्कर

आईपीएल 2024 में अब तक कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। उसी कड़ी में 14 अप्रैल के दिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है। वानखेड़े स्टेडियम इस मैच को आयोजित करेगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में फैंस को इस मैच में बेहद आनंद आने वाला है। शाम 7.30 बजे से यह मैच खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया

Advertisment
Advertisment