IPL 2024: भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में एक और धमाकेदार मैच देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इस मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। इसे राजस्थान की टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया। बता दें यह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी पांचवी जीत है। फिलहाल वह अंक तालिका के शिखर पर मौजूद हैं। उनकी जीत में कौन-कौन भागीदार रहे, व पंजाब कहां चूकी, आइए जानते हैं।
IPL 2024: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का लेखा-जोखा

मुल्लांपुर के मैदान पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर-27 खेला जा रहा था। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने आई इस टीम की बल्लेबाजी काफी शर्मनाक रही। एक समय वह 70 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर थी। इसके बाद लियम लिविंगस्टन ने 14 गेंदों में 21 व आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन ठोककर अपनी टीम का स्कोर 147 तक पहुंचाया।
राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की एक और जीत

पंजाब किंग्स द्वारा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद सधी रही। पहला मैच खेल रहे तनुष कोटियान (24) ने यशस्वी जयसवाल (39) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। कप्तान संजू सैमसन ने इसके बाद 14 गेंदों में 18 रन बनाए। इसके बाद रियान पराग ने 23 रनों का योगदान दिया। आखिरी 8 गेंदों पर राजस्थान को 11 रन बनाने थे। शिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पंजाब किंग्स की ये बेवकूफी पड़ी भारी
पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में एक और हार का सामना करना पड़ा। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें धूल चटा दी। बता दें यह मैच पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेले थे। उनके स्थान पर ऑलराउंडर सैम करन ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में जितेश शर्मा जोकि इस टीम के उपकप्तान हैं, उन्हें कप्तानी न देकर इस टीम ने सबसे बड़ी गलती कर दी।
यह भी पढ़ें: RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया