IPL 2024 this 15 crores earning player of mi flopped miserably against gujarat titans

IPL 2024: एक बार फिर नए आईपीएल संस्करण में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हार के साथ हुई है। दरअसल 17वें संस्करण के पहले मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने घर में 6 रनों से धूल चटा दी। बता दें कि यह मैच हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई के कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच था। हालांकि उनकी अगुवाई में मुंबई आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहली ही मैच गंवा बैठी है। इस मैच के दौरान कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इनमें से एक ऐसा क्रिकेटर भी शामिल है, जिसे ऑक्शन के दौरान अंबानी की टीम ने 15 करोड़ में खरीदा था।

IPL 2024 के पहले मैच में फ्लॉप रहा ये 15 करोड़ी खिलाड़ी

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 24 मार्च को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच को गुजरात ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी बेहद साझारण रही। उन्होंने मुकाबले के दौरान कुछ हैरान कर देने वाले फैसले लिए। इस वजह से MI को हार झेलनी पड़ी।

Advertisment
Advertisment

साथ ही उन्हें ईशान किशन जैसे कुछ खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। 15.25 करोड़ की फीस वाले ईशान गुजरात के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गया। बाद में चलकर मुंबई 6 रन पीछे रह गई। आखिर में अच्छे बल्लेबाज न होने के चलते वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब IPL मैचों के दौरान शाहरुख खान ने करवाई अपनी बेइज्जती, लड़ाई-झगड़े से लेकर सिगरेट पीने तक में फंसे

गुजरात टाइटंस ने दी बुरी तरह पटखनी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर-5 में आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी गुजरात की टीम अपने पूरे 20 ओवर में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा के 43 रनों के बावजूद 20 ओवर में केवल 162 रन ही बना पाने में सफल रही। इसी के साथ उन्होंने मुकाबले को गंवा दिया।

इस टीम के साथ खेलेगी अगला मैच

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार के साथ शुरुआत हुई है। इसके बाद अब वह अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी। 27 जनवरी को यह हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। दोनों ही टीमों को उनके पहले मैच में पराजय का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अगला मैच जीतकर वह टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए बेताब होंगी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली को पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, IPL 2024 से हो सकता है बाहर