ipl-2024-updated-orange-and-purple-cap-list-after-rcb-vs-lsg-match virat kohli mayank yadav

मयंक यादव (Mayank Yadav): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अबतक 15 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में हमें कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। जबकि लीग का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने आरसीबी को 28 रनों से हराया।

बता दें कि, सोमवार को युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को ऑरेंज कैप मिली थी। लेकिन महज 24 घंटे में ही उनसे ऑरेंज कैप छीन गई। जबकि 15वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में भी अदला बदली हुई है। तो चलिए देखते हैं कि, 15वें मैच के बाद किस खिलाड़ी सिर पर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप है।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग से छीनी ऑरेंज कैप

महज़ 24 घंटों के अंदर रियान पराग से छिना ऑरेंज कैप, तो मयंक यादव पर्पल कैप की लिस्ट में जा पहुंचे ऊपर, देखें पूरी सूची 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 के 14वें मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग को ऑरेंज कैप मिली थी। क्योंकि, आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में वह पहले स्थान पर चल रहे थे। लेकिन आरसीबी और एलएसजी मुकाबले के बाद रियान पराग से ऑरेंज कैप छीन गई। क्योंकि, अब आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि रियान पराग दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

कोहली के सिर पर है ऑरेंज कैप

आईपीएल 2024 में विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते विराट कोहली के सिर पर अब ऑरेंज कैप है। बता दें कि, कोहली आईपीएल में इस सीजन अबतक 4 मैचों में 203 रन बना चुकें हैं। जबकि उनसे पीछे रियान पराग हैं और उनके नाम 3 मैचों में 181 रन हैं। जबकि तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं और उन्होंने 3 मैचों में अबतक 167 रन बनाए हैं।

मयंक यादव के लगाई लंबी छलांग

बता दें कि, आईपीएल 2024 में लखनऊ टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव अब सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूचि में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके थे। जबकि आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते अब उनके नाम 2 मैचों में ही 6 विकेट हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

मुस्ताफ़िज़ुर के पास है पर्पल कैप

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर के पास अभी पर्पल कैप है। क्योंकि, रहमान के नाम 3 मैचों में 7 विकेट हैं और वह अभी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं और उनके नाम 3 मैचों में 6 विकेट हैं। बता दें कि, मोहित शर्मा भी 6 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

यहां देखें ऑरेंज कैप की लिस्ट:

महज़ 24 घंटों के अंदर रियान पराग से छिना ऑरेंज कैप, तो मयंक यादव पर्पल कैप की लिस्ट में जा पहुंचे ऊपर, देखें पूरी सूची 2

यहां देखें पर्पल कैप की लिस्ट:

महज़ 24 घंटों के अंदर रियान पराग से छिना ऑरेंज कैप, तो मयंक यादव पर्पल कैप की लिस्ट में जा पहुंचे ऊपर, देखें पूरी सूची 3

Source- Cricbuzz

Also Read: RCB vs LSG: मैच नंबर-15 में बने कुल 10 महारिकॉर्ड, दोनों टीमों की ओर से इन खिलाड़ियों ने बनाए अनोखे कीर्तिमान