IPL 2024 Playing XI: रविवार, 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार के आईपीएल टाइटल चैंपियन कप्तान गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और विश्व चैंपियन कप्तान पैट कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के बीच खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले हमने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की दस टीमों के शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन (IPL 2024 Playing XI) तैयार की है। इस लिस्ट में चार विदेशी खिलाड़ी और सात भारतीय खिलाड़ी हैं। आइए देखते हैं प्लेइंग इलेवन…
IPL 2024 Playing XI की टीम में पैट कमिंस हैं कप्तान

आईपीएल 2024 की प्लेइंग इलेवन की टीम के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं। इस टीम में बतौर ओपनर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में मिलकर लगभग हजार के करीब रन बनाए हैं। दोनों का औसत स्ट्राइक रेट 200 के करीब है।
कोहली-पराग पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
नंबर तीन पर आईपीएल 2024 के आरेंज कैप होल्डर विराट कोहली हैं। कोहली ने इस सीजन 700 से अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान एक शतकीय पारी खेली है। हालांकि, विराट ने यह रन बतौर ओपनर बनाए हैं। नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को मौका दिया गया है। रियान पराग ने भी इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है।
निकोलस पूरन को बतौर विकेटकीपर मिली जगह
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है। पूरन ने इस सीजन ने 499 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 62 के आसपास रहा है। इसके अलावा सीएसके शिवम दुबे को टीम में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। दुबे ने इस सीजन 396 रन बनाए हैं और कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को लोअर मिडिल ऑर्डर जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा बतौर गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस टीम में हैं। नटराजन और जसप्रीत बुमराह को टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली है। बुमराह ने इस सीजन 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं और इस सीजन उनका इकॉनमी रेट सात से कम रहा है। वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया है।