Posted inक्रिकेट

आईपीएल 2025 से मिल गए इंग्लैंड के लिए 2 तगड़े स्विंग गेंदबाज, सीधें अंग्रेजों की धरती में करेंगे डेब्यू

आईपीएल 2025 से मिल गए इंग्लैंड के लिए 2 तगड़े स्विंग गेंदबाज, सीधें अंग्रेजों की धरती में करेंगे डेब्यू 1

आईपीएल 2025(IPL 2025) में लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने 2 तगड़े स्विंग गेंदबाजों का चयन कर लिया है जो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

जून में खेला जाएगा इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला

आईपीएल 2025 से मिल गए इंग्लैंड के लिए 2 तगड़े स्विंग गेंदबाज, सीधें अंग्रेजों की धरती में करेंगे डेब्यू 2

आईपीएल 2025(IPL 2025 खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसे लेकर अभी से टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने दो स्विंग गेंदबाजों का चयन कर लिया है जो आईपीएल के बाद सीधा अंग्रेजों की धरती पर डेब्यू करते दिखेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है ये दो खिलाड़ी। तो चलिए जानते हैं कौन है ये दो खिलाड़ी।

अर्शदीप सिंह

आईपीएल 2025(IPL 2025) में अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर से सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में, अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को फंसाया। उन्होंने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, जिससे पंजाब किंग्स को जीत मिली। अर्शदीप सिंह ने गुजरात के बल्लेबाजों को फंसाने के लिए योजना का खुलासा करते हुए कहा कि, हमने अपनी सोच बिल्कुल सिंपल रखी थी कि उन्हें ऑफ साइड में मारने दो। क्योंकि उस तरह मारना आसान नहीं था। आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने थी। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 9 की इकॉनमी से 2 विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

खलील अहमद

खलील अहमद एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। आईपीएल 2025 में, खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। खलील अहमद ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए, मुम्बई इंडियन्स के सामने 3 विकेट लिए, और आरसीबी के सामने 1 विकेट लिया। खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में कहर ढा रहा काव्या मारन का खोटा सिक्का, नीलामी से मात्र 30 लाख में उठाया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!