Posted inक्रिकेट (Cricket)

सालों बाद बना अंबानी वाला संयोग, इस वजह से मुंबई इंडियंस बनेगी IPL 2025 की चैंपियन

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है जहां एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए आईपीएल की 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती नजर आएंगी. हालांकि आईपीएल 2025 का शेड्यूल काफी पहले ही सामने आ चुका है जिस पर अगर गौर से नजर घुमाए तो एक खास संयोग बना रहा है और माना जा रहा है की शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चैंपियन बनने के लिए एक टीम सबसे बड़ी दावेदार है जिसने कई दफा आईपीएल का खिताब उठाया है.

ये टीम बनेगी IPL 2025 की चैंपियन

आईपीएल 2025 के शेड्यूल के मुताबिक देखा जाए तो फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ऐसा 10 साल बाद हो रहा है कि यहां कोई भी आईपीएल मैच का फाइनल होगा. इससे पहले 2015 में यहां आईपीएल का फाइनल हुआ था. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) का जो ओपनिंग मैच है जिसमें कोलकाता और बेंगलुरु को एक दूसरे के खिलाफ खेलना है, वह भी कोलकाता में ही आयोजित होगा और शेड्यूल के मुताबिक देखा जाए तो मुंबई इंडियंस एक बार फिर से यहां चैंपियन बनती नजर आ रही है.

दरअसल आईपीएल का फाइनल केवल दो बार ही कोलकाता में हुआ है और जब-जब ऐसा हुआ है मुंबई की टीम चैंपियन बनी है. यह नजारा 2013 और 2015 में देखने को मिल चुका है जहां एक बार फिर से 2025 में यह इतिहास दोहराया जा सकता है.

2020 के बाद खिताब नहीं जीती मुंबई इंडियंस

साल 2013 और 2015 में जब मुंबई इंडियंस खिताब जीती थी, तो इस दोनों ही सीजन के शुरुआती मैच में टीम को हार मिली थी. ऐसे में मुंबई इस बार भी पहला मैच अगर हार जाती है तो कोलकाता में फाइनल और पहले मैच में हार दो चीजे उनकी जीत की ओर इशारा कर सकती है. हालांकि हम तो यह सिर्फ समीकरण बता रहे हैं.

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है जहां कुछ भी संभव है. पिछले 4 सालों से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस खिताब का इंतजार कर रही हैं. पिछले साल टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशजनक रहा है. ऐसे में एक बार फिर से नई रणनीति और धुरंधर खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मुंबई इंडियंस इस समीकरण को जरूर सच करना चाहेगी.

ये भी पढें: CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, IPL 2025 से पहले ही बैन हुए हार्दिक पांड्या

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!