Posted inक्रिकेट (Cricket)

IPL 2026 की नीलामी में इन 4 बड़े नामों को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, अन्सोल्ड होकर झेलनी पड़ेगी बेइज्जती

IPL 2026

IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियां अपनी टीमों के प्लेयर्स को रेटाइन और रिलीज़ करने जुटे हुए हैं। इस बार फोकस नए और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर है। ऐसे में कई पुराने और फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी नीलामी में पूरी तरह नजरअंदाज किए जा सकते हैं।

कुछ ऐसे नाम हैं जिनका कभी आईपीएल में दबदबा था, लेकिन अब उनका करियर ढलान पर नजर आ रहा है। आज हम बात करेंगे चार ऐसे बड़े खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं जो IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे: कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में नाकाम

IPL 2025: Ajinkya Rahane unveiled as KKR captain | CricTracker

अजिंक्य रहाणे कभी टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते थे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बतौर कप्तान टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2025 में रहाणे का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज़ और बतौर कप्तान कुछ खास नहीं रहा।

बतौर बल्लेबाज़ उन्होंने 13 मैचों में 35.45 के औसत और 147.73 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाये , जिसमे तीन अधर्शतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर उतरी थी लेकिन 2025 आईपीएल सीजन में 14 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर रहे।

उनका स्ट्राइक रेट लगातार गिरा है और टी20 फॉर्मेट की मांग के हिसाब से उनका खेल अब पुराना लगने लगा है। जहां टीमें 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की तलाश में रहती हैं, वहां रहाणे का पारंपरिक बल्लेबाजी स्टाइल अब फिट नहीं बैठता। ऐसे में संभावना है कि IPL 2026 की नीलामी में रहाणे को कोई खरीदार नहीं मिलेगा।

लियाम लिविंगस्टोन: RCB के लिए पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए

Indian Premier League Official Website

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था, उम्मीद थी कि उनका विस्फोटक खेल टीम की मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगा। हालांकि, पूरा सीज़न उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए, औसत रहा 16.00 और स्ट्राइक रेट मात्र 133.33। उनकी सबसे बड़ी पारी 54 रनों की रही, लेकिन बाकी मुकाबलों में वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके।

लगातार चोटिल रहने और फॉर्म की कमी ने उनके प्रदर्शन को और कमजोर किया। RCB जैसी टीम, जो हर साल नई रणनीति के साथ उतरती है, अब ऐसे खिलाड़ी पर दोबारा दांव लगाने से बच सकती है। ऐसे में IPL 2026 की नीलामी में लियाम लिविंगस्टोन के अनसोल्ड रहने की पूरी संभावना है।

दीपक हूडा: CSK के लिए पूरी तरह नाकाम रहे

Page 2: Cricketers likely to retire after IPL 2025 season

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दीपक हूडा को एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा। उन्होंने 7 मैचों में केवल 31 रन बनाए, औसत रहा 6.20 और स्ट्राइक रेट मात्र 75.61। उनकी सबसे बड़ी पारी 22 रन की रही और पूरे सीज़न में उन्होंने सिर्फ 2 चौके और 1 छक्का लगाया। टीम को उनसे जिस स्थिरता और फिनिशिंग क्षमता की उम्मीद थी, वह कहीं नजर नहीं आई।

गेंदबाज़ी में भी उनका योगदान शून्य रहा और पुरे सीजन उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। इन परिस्थितियों में यह कहना गलत नहीं होगा कि IPL 2026 की नीलामी में दीपक हूडा को कोई फ्रेंचाइज़ी नहीं खरीदेगी।

विजय शंकर: CSK के लिए औसत प्रदर्शन, दोबारा मौका मिलना मुश्किल

Indian Premier League Official Website

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विजय शंकर को ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने 6 मैचों में 118 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 69 नॉटआउट रहा। हालांकि औसत 39.33 और स्ट्राइक रेट 129.67 ठीक थे, लेकिन बाकी मैचों में वे रन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में IPL 2026 की नीलामी में उनके अनसोल्ड रहने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़े : IPL 2026 की नीलामी में 35 करोड़ तक पा सकते ये 4 खिलाड़ी, इन चारों पर पैसों की बारिश होना हैं तय

FAQS

IPL 2025 का खिताब किस टीम ने जीता था?

IPL 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जीता था। फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

IPL 2026 की नीलामी कब होगी?

IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!