Impact Player of all teams in IPL 2026 : IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन समाप्त हो चुका है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी पूरी स्क्वॉड तैयार कर ली है। इस ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों की बिक्री हुई। सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला नियम इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट का रहा है। इस नियम के तहत टीमें मैच के दौरान परिस्थितियों के हिसाब से किसी एक खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती हैं। खास बात यह है कि इस नियम का इस्तेमाल रणनीतिक रूप से किया जा सकता है, जिससे मैच का रुख पलटना आसान हो जाता है।
आज हम बात करेंगे IPL 2026 की सभी 10 टीमों के उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया है। ये खिलाड़ी पूरे सीजन जरूरत पड़ने पर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे और डेथ ओवर्स या रन-चेज़ में अपनी टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि कौन-सी टीम का इम्पैक्ट बल्लेबाज़ कौन होगा।
IPL 2026 में सभी 10 टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स – डेवाल्ड ब्रेविस
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस हो सकते है । ब्रेविस मिडिल ऑर्डर में आते ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। चेपॉक की पिच पर उनका स्ट्राइक रेट गेम चेंजर साबित हो सकता है। दबाव में छक्के लगाने की उनकी आदत CSK को कई करीबी मुकाबले जिता सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स – आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स ने घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे आशुतोष शर्मा पर भरोसा जताया है। वह कम गेंदों में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिनिशर की भूमिका में उनका शांत स्वभाव टीम के लिए फायदेमंद है। दिल्ली उन्हें खास तौर पर रन-चेज़ में इस्तेमाल कर सकती है।
गुजरात टाइटंस – शाहरुख़ ख़ान
गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर शाहरुख़ ख़ान हो सकते है । उनकी पहचान लंबे छक्के और दमदार फिनिश के लिए है। गुजरात उन्हें डेथ ओवर्स में उतारकर रन रेट तेजी से बढ़ा सकती है। छोटे मैदानों पर वह मैच को अकेले दम पर पलटने की ताकत रखते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स – रिंकू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट प्लेयर रिंकू सिंह हो सकते है । रिंकू ने पिछले सीज़नों में साबित किया है कि वह असंभव लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। आखिरी ओवरों में उनकी टाइमिंग और आत्मविश्वास कमाल का रहता है। इम्पैक्ट रोल में वह KKR की सबसे बड़ी ताकत होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स – अब्दुल समद
लखनऊ सुपर जायंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर अब्दुल समद हो सकते है । समद की बल्लेबाज़ी में ताकत और आक्रामकता दोनों नजर आती है। वह स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं। जरूरत पड़ने पर 10–12 गेंदों में मैच बदलने का माद्दा रखते हैं।
मुंबई इंडियंस – शेरफेन रदरफोर्ड
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड हो सकते है । कैरेबियाई अंदाज़ में आक्रामक बल्लेबाज़ी करने वाले रदरफोर्ड लंबे और दमदार छक्कों के लिए जाने जाते हैं। मुंबई उन्हें खास तौर पर मिडिल और डेथ ओवर्स में उतार सकती है, जहां तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। अपने जबरदस्त स्ट्राइक पावर के दम पर वह किसी भी मुकाबले का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
पंजाब किंग्स – शशांक सिंह
पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर शशांक सिंह हो सकते है । शशांक घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते रहे हैं। वह तेज रन बनाने के साथ साथ विकेट पर टिक्कर संभलकर बल्लेबाज़ी करना जानते हैं। पंजाब के लिए वह एक भरोसेमंद फिनिशर साबित हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स – डोनोवन फरेरा
राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवन फरेरा हो सकते है। फरेरा टी20 फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ उनका खेल खासा मजबूत माना जाता है। राजस्थान उन्हें मिडिल ऑर्डर में एक्स-फैक्टर के रूप में उतारेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – टिम डेविड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट प्लेयर टिम डेविड हो सकते है । टिम डेविड दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में गिने जाते हैं और सीमित गेंदों में तेजी से रन बनाने की खास क्षमता रखते हैं। वह आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और दबाव की परिस्थितियों में भी बेखौफ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। अपनी पावर हिटिंग के दम पर वह RCB के लिए कई मुकाबलों में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद – लियाम लिविंगस्टोन
सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन हो सकते है । लिविंगस्टोन की ताकतवर बल्लेबाज़ी किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकती है। वह स्पिन के खिलाफ खास तौर पर बेहद घातक माने जाते हैं। SRH के लिए वह टीम में अतिरिक्त आक्रामकता लेकर आएंगे।
ये भी पढ़े : IND vs SA: पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रातोंरात कोच गंभीर ने घर से बुलाया खूंखार ऑलराउंडर