Posted inक्रिकेट (Cricket)

इन 5 खिलाड़ियों के रिलीज होने की नहीं कर रहा था कोई उम्मीद, लेकिन टीम मालिकों ने पीठ पीछे भोंक दिया खंजर

IPL 2026

IPL 2026 Release Player : आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की सूची घोषित कर दी है। इस प्रक्रिया से पहले कई बड़े ट्रेड भी देखने को मिले, जिनमें सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए अदला-बदली सौदे ने बटोरीं।

चेन्नई ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेजकर उनके बदले संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड किया, जबकि एलएसजी ने शार्दुल ठाकुर को कैश डील के तहत मुंबई इंडियंस को सौंप दिया है।

कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके रिलीज़ होने की किसी को उम्मीद नहीं थी , लेकिन जब रिलीज़ लिस्ट सामने आई और उन प्लेयर्स का नाम सामने आया तब हर कोई सन्न रह गया क्योंकि इन पाँच खिलाड़ियों का बाहर होना तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

IPL 2026 : आइए नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें रिलीज़ किया जाना सबसे अप्रत्याशित साबित हुआ।

IPL 2026 Retention: Full list of players retained and released by all teams  - how the squads stack up ahead of the auction

1. डेवोन कॉनवे

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे को अपनी टीम से बाहर कर दिया है। IPL 2025 में 6.25 करोड़ में खरीदे गए कॉनवे पिछले सीजन में सिर्फ 6 मैचों में 156 रन ही बना पाए और उनका स्ट्राइक रेट भी प्रभावित नहीं कर पाया। कई सीज़न तक CSK की ओपनिंग को मजबूती देने वाले कॉनवे को बाहर किया जाना टीम फैंस को चौंकाने वाला लगा।

2. आंद्रे रसल

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने आंद्रे रसल को 12 करोड़ में रिटेन किया था, इसलिए उनका रिलीज़ होना सभी के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा। 2025 सीजन में रसल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा , उन्होंने 13 मैचों में उन्होंने 167 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी 8 विकेट लेते हुए 11.94 की महंगी इकोनॉमी से जूझते दिखे। पिछले वर्षों जैसा प्रभाव न दिखने के कारण KKR ने बिना किसी उम्मीद के अचानक उन्हें टीम से अलग करने का फैसला किया, जो IPL 2026 की सबसे अप्रत्याशित घटनाओं में से एक बन गया।

3. मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को भी टीम से अलग कर दिया है। 10 करोड़ में खरीदे गए शमी 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही निकाल सके, जिसके बाद फ्रेंचाइज़ी ने नए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। शमी का बाहर होना उन कुछ नामों में से एक है जिन्हें हटाया जाना सबसे कम संभावित माना जा रहा था।

4. लियम लिविंगस्टोन

आरसीबी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया है। 8.75 करोड़ में खरीदे गए लिविंगस्टोन सीजन भर संघर्ष करते दिखाई दिए—10 मैचों में 112 रन और गेंदबाज़ी में मात्र 2 विकेट। RCB का यह फैसला पूरी तरह अप्रत्याशित माना जा रहा है, क्योंकि शुरुआत में उनपर टीम ने काफी भरोसा जताया था।

5. मथीशा पथिराना

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब CSK ने मथीशा पथिराना को अपनी टीम से बाहर कर दिया। 13 करोड़ में रिटेन किए गए पथिराना 2025 में 12 मैचों में 13 विकेट ही निकाल सके और 10.12 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की। 32 मैचों में 47 विकेट लेकर पथिराना ने अपने छोटे करियर में ही IPL में मजबूत पहचान बनाई है, और यही वजह है कि उनके रिलीज़ होने ने सभी को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़े : IND vs SA: अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हराया, कोच गंभीर की ये बेवकूफी बनी हार की वजह

FAQS

IPL 2026 का ऑक्शन कब होगा?

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

IPL 2026 ऑक्शन कहां होगा?

यह मिनी ऑक्शन अबू धाबी (UAE) में होने वाला है।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!