IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले माहौल तेजी से गर्म होता जा रहा है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होना है, जबकि 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी होगी। जल्द ही यह भी साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी टीम में बरकरार रहेंगे और कौन ऑक्शन में उतरेंगे।
ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके ऑक्शन में आने पर उन पर भारी बोली लगने की पूरी संभावना है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी बोली ?
IPL Auction 2026 : इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी टीमों की नजर :
कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में चोट के कारण खेलने से चूक गए थे। लेकिन अब वे पूरी तरह फिट होकर आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं। 2023 आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। आईपीएल 2024 में उन्हें मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रेड किया था।
ग्रीन के आईपीएल करियर की बात की जाए उन्होंने 29 आईपीएल मैचों में 153.70 के स्ट्राइक रेट और 41.59 की औसत से 707 रन बनाये , जिसमे दो अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं और गेंदबाज़ी में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उन्हें भारी भरकम रकम में खरीदा जा सकता है।
हेनरिक क्लासेन

आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद रिलीज़ कर सकती है। पिछले सीजन में एसआरएच ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी उन पैसों को नए खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए उन्हें रिलीज़ करने पर विचार कर रही है।
आईपीएल 2025 में क्लासेन ने 13 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 487 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 172.70 रहा और उन्होंने 44.27 की औसत से बल्लेबाज़ी की। इस सीजन में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था।
हेनरिक क्लासेन के पूरे आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 आईपीएल मैचों में 169.73 के स्ट्राइक रेट और 40 की औसत से 1480 रन बनाए हैं, जिनमें 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। उनकी आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी 105 रन नाबाद रही है।
इसके अलावा, क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 105* रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना दूसरा आईपीएल शतक जड़ा था। उन्होंने यह शतक सिर्फ 37 गेंदों में पूरा किया था, जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक है , जिससे उन्होंने यूसुफ़ पठान की बराबरी की थी।
टी. नटराजन

टी. नटराजन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि टीम ने पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका दिया। इससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नटराजन दिल्ली की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं, और ऐसे में फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज़ कर सकती है। अगर नटराजन रिलीज़ होते हैं, तो वह दोबारा ऑक्शन में उतरेंगे, जहां इतने अनुभवी गेंदबाज़ के लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।
आईपीएल में टी. नटराजन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 67 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/19 रहा है। नटराजन की आईपीएल में इकोनॉमी 8.94 का रहा है, जो बताता है कि वह डेथ ओवर्स में बेहद उपयोगी गेंदबाज़ साबित होते हैं।
जॉनी बेयरस्टो
![]()
आईपीएल में 2019 में डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो आगामी ऑक्शन में भारी बोली का केंद्र बन सकते हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्हें विल जैक्स की जगह मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका मिला। बेयरस्टो ने सिर्फ 2 मैचों में 184.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 85 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि इस बार जब वह ऑक्शन में उतरेंगे, तो फ्रेंचाइजियां उनके पीछे ज़रूर दौड़ेंगी।
बेयरस्टो की आईपीएल टीम जर्नी भी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने 2019 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला, जिसके बाद 2022 से 2024 तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहे।
उनके आईपीएल करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो बेयरस्टो ने अब तक 52 मैचों में 34.88 की औसत और 146.08 के स्ट्राइक रेट से 1674 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 114 रन है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं। इसी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था। हालांकि 2025 में फ्रेजर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बना पाए।
इसके बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स उनकी काबिलियत और विस्फोटक बल्लेबाजी क्षमता को भली-भांति जानती है, इसलिए संभावना कम है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज़ करे। लेकिन अगर वे रिलीज़ होते हैं और ऑक्शन में आते हैं, तो उनकी प्रतिभा को देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के आईपीएल आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 15 आईपीएल मैचों में 199.49 के स्ट्राइक रेट और 25.67 की औसत से 385 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन है।