IPL
IPL

IPL: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट का आगाज खिलाड़ियों के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया है। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया का चयन IPL के प्रदर्शन के आधार पर किया था। मैनेजमेंट ने जब T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया था उस वक्त कहा जा रहा था कि, 2 खिलाड़ियों का IPL में प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से अब इन्हें मौका नहीं देना चाहिए। मगर T20 World Cup के पहले मैच में IPL के इन्हीं फ्लॉप खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

टी20 वर्ल्डकप मे कमाल कर रहे हैं IPL के ये फ्लॉप खिलाड़ी

ये हैं वो 2 खिलाड़ी, जो IPL में होते हैं फ्लॉप, लेकिन देश के लिए जान की बाजी लगाकर करते शानदार प्रदर्शन 1

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के 5 जून के दिन T20 World Cup में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला है और इस मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत नसीब हुई है।आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के हीरों बने कप्तान रोहित शर्मा, जी हाँ वही रोहित शर्मा जिनके चयन के ऊपर कई प्रकार के सवाल खड़े किए गए थे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि, रोहित शर्मा का IPL में प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से इन्हें T20 World Cup की टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 37 गेदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चयन के दौरान भी सोशल मीडिया पर यह सवाल खड़े किए जा रहे थे कि, आखिरकार बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें किस प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में शामिल की है। दरअसल बात यह है कि, IPL 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा था। हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवरों में एक मेंडन फेंकते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे।

9 को पाकिस्तान के खिलाफ होगी अग्नि परीक्षा

टीम इंडिया को 9 जून के दिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम वेन्यू में मौजूद है तो वहीं पाकिस्तान भी जल्द ही पहुँच जाएगी।

इसे भी पढ़ें – ‘हमारी जीत का पूरी दुनिया इंतजार कर रही…’ भारत-पाक मैच से पहले बाबर आजम ने टीम इंडिया को दी चेतवानी, कही ये बात

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...