IPL Orange Cap winners
IPL Orange Cap winners

IPL Orange Cap Winners: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जो आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय और रोमांचक खेल आयोजनों में से एक बन चुका है. हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटर भाग लेते हैं.

इसका टी20 प्रारूप इसे तेज़-तर्रार और मनोरंजक बनाता है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं. इसमें हर साल ऐसे बल्लेबाज उभरकर आते हैं, जो अपनी दमदार बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित करते हैं. इन बल्लेबाजों को सम्मानित करने के लिए हर सीजन में “ऑरेंज कैप” (Orange Cap) दी जाती है.

आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हों. सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, और शॉन मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित कैप को जीत चुके हैं. इस लेख में हम आपको 2008 से लेकर 2024 तक के सभी ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट (IPL Orange Cap Winners 2008 to 2024) और उनके प्रदर्शन के बारे में बताएंगे.

IPL Orange Cap Winners (2008-2024)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) से सम्मानित किया जाता है. यह व्यक्तिगत स्तर पर मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलने वाले शॉन मार्श ने यह कैप जीती.

उन्होंने 11 मैचों में 616 रन बनाए थे. आईपीएल 2008 से पहले शॉन मार्श को क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. उन्होंने उस सीजन में 15 मैचों में 618 रन बनाए थे. इसके बाद, “यूनिवर्स बॉस” के नाम से मशहूर, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2011 और 2012 में लगातार दो बार ऑरेंज कैप जीता और ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए गेल ने 2011 में 608 रन बनाए और 2012 में 15 मैचों में 733 रन बनाए.

IPL Orange Cap Winners: David Warner
David Warner

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर इस सूची में सबसे आगे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान वॉर्नर ने 2015 से 2019 के बीच तीन बार ऑरेंज कैप जीती और वह सबसे ज्यादा बार आईपीएल ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं.

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता, लेकिन यह सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए भी याद किया जाता है. कोहली ने उस साल 16 मैचों में 973 रन बनाए, जो किसी भी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. 2024 में कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप जीत, जब उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते जोस बटलर ने 2022 में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की. लेकिन बटलर का रिकॉर्ड अगले ही सीजन में शुभमन गिल ने तोड़ दिया.

गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने 2023 में 17 मैचों में 890 रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. हालांकि, गिल, बटलर या कोहली, जब-जब व्यक्तिगत स्तर पर चमके, उनकी टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी.

इसके विपरीत, रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2014) और रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स, 2021) ऐसे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही सीजन में ऑरेंज कैप और आईपीएल ट्रॉफी दोनों जीतने में सफल रहे हैं.

IPL इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (IPL Orange Cap Winners 2008 to 2024):

वर्ष खिलाड़ी टीम कुल रन मैच स्ट्राइक रेट औसत बेस्ट स्कोर
2024 विराट कोहली (भारत) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 741 15 154.7 61.75 113
2023 शुभमन गिल (भारत) गुजरात टाइटन्स (GT) 890 17 157.8 59.33 129
2022 जोस बटलर (इंग्लैंड) राजस्थान रॉयल्स (RR) 863 17 149.05 57.53 116
2021 ऋतुराज गायकवाड़ (भारत) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 635 16 136.26 45.35 101*
2020 केएल राहुल (भारत) किंग्स इलेवन पंजाब (PKSB) 670 14 129.34 55.83 132*
2019 डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 692 12 143.87 69.2 100
2018 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 735 17 142.44 58.27 84
2017 डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 641 14 141.81 58.27 126
2016 विराट कोहली (भारत) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 973 16 152.03 81.08 113
2015 डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 562 14 156.54 43.23 91
2014 रॉबिन उथप्पा (भारत) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 660 16 137.78 44 83
2013 माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 733 16 129.5 52.35 95
2012 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 733 15 160.74 61.08 128
2011 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 608 12 183.13 67.55 107
2010 सचिन तेंडुलकर (भारत) मुंबई इंडियंस (MI) 618 15 132.6 47.53 89
2009 मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 572 12 144.81 52 89
2008 शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया) किंग्स इलेवन पंजाब (PKSB) 616 11 139.68 68.44 115

ये भी पढेें: 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने रणजी से ही ले लिया संन्यास, अब कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी