IPL ruined Team India's fortunes, injured these 7 Indian players including Rohit Sharma

Team India: 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है और उसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन अब अचानक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत 7 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिससे इंडियंस फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।

साथ ही अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं। इसके चलते फैंस आईपीएल को काफी भला-बुरा कह रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को आईपीएल में चोट लगी है और उससे भारत को क्या नुकसान होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में चोटिल हुए Team India के ये 7 खिलाड़ी

IPL ruined Team India's fortunes, injured these 7 Indian players including Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

आईपीएल 2024 में टीम इंडिया (Team India) के जो 7 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं उनमें पहला नाम रोहित शर्मा का है, जोकि स्टीफ बैक (पीठ में ऐंठन) की समस्या परेशान हैं। इसके चलते उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में फील्डिंग नहीं की थी।

मयंक यादव (Mayank Yadav)

अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से रातों-रात दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मयंक यादव भी इन दिनों इंजर्ड हैं। इसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

चेन्नई की ओर से खेल रहे दीपक चाहर भी इंजर्ड हो गए हैं और खबरों के अनुसार इंजरी के चलते वह आईपीएल 2024 में बाहर चले जाएंगे। दीपक को किस तरह की इंजरी हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन खबरों के अनुसार उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।

Advertisment
Advertisment

विष्णु विनोद (Vishnu Vinod)

मुंबई के स्टार बल्लेबाज विष्णु विनोद बांह पर चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उनका टीम इंडिया (Team India) में आने का सपना और दूर चला गया है। साथ ही उनके जैसे स्टार प्लेयर का चोटिल होना भारत के लिए झटका है।

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

हाल ही में हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल आईपीएल 2024 में चोटिल हो गए हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इसके चलते वह आने वाले कई मैच मिस कर सकते हैं।

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी इस समय पैरों की समस्या से परेशान हैं, जिसके चलते वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। हालांकि उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में शुमार शिखर धवन भी चोट के चलते आईपीएल 2024 में लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं। उन्हें कंधे की चोट के चलते मुकाबला मिस करना पड़ रहा है, जोकि उनके और उनके फैंस के लिए काफी परेशान करने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘इसे तुरंत बाहर निकालो…’ मुंबई की 8वीं हार के बाद हार्दिक पांड्या पर भड़के इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की दी सलाह