IPL: क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हर साल न जाने कितने सारे खिलाड़ियों को मौका मिलता है। ये एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए युवा अनकैप्ड प्लेयर्स को पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। हालांकि आईपीएल (IPL) में खेलने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों का करियर ज्यादा लंबा नहीं चलता।
कई सारे ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने इस लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया, मगर बाद में गुमनामी के साये में खो गए। ऐसे ही एक IPL स्टार ने इस लोकप्रिय टूर्नामेंट सहित क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, व उसका क्रिकेट करियर कैसा रहा।
IPL स्टार ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

साल 2008 में बीसीसीआई द्वारा आईपीएल (IPL) की शुरुआत की गई थी। पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। इस टीम में दूसरे सीजन के दौरान एक ऐसा मैच विनर आया था, जिसने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। दरअसल हम बात तेज गेंदबाज कामरान खान (Kamran Khan) की कर रहे हैं।
यूपी के आजमगढ़ से आने वाले इस खिलाड़ी ने पहले संस्करण के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए इस खिलाड़ी ने ये बड़ा ऐलान किया। इस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर कामरान ने लिखा,
“आईपीएल और जिस खेल को मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उसे अलविदा। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है। मेरे सारे कोच, दिवंगत शेन वॉर्न सर, राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स, मेरे सभी दोस्त और परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
पिता लकड़ी काटने का करते थे काम
आईपीएल (IPL) में पहुंचने का कामरान खान (Kamran Khan) का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। उनके पिता लकड़ी काटने का काम करते थे। क्रिकेट खेलने के लिए यह खिलाड़ी मुंबई गया। वहां एक लोकल टूर्नामेंट में तत्कालीन राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग निदेशक डैरेन बैरी ने उन्हें पहली बार देखा था। इसके बाद बैरी ने इस खिलाड़ी को सीधे रॉयल्स टीम का हिस्सा बना दिया।
140 की रफ्तार से निरंतर गेंदबाजी करने की ताकत
कामरान खान (Kamran Khan) की सबसे बड़ी ताकत ये थी कि वह निरंतर 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे। इस खिलाड़ी ने कुल 9 आईपीएल (IPL) मुकाबले खेले। इसमें उनके नाम कुल 9 विकेट दर्ज है। पिछले दिनों वह एयर इंडिया की ओर से पेशवर क्रिकेट खेलते हुए आखिरी दफा देखे गए थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हुआ ऐलान, रोहित कप्तान, तो इन 18 खिलाड़ियों साथ रवाना होगी टीम इंडिया