वर्ल्डकप (World Cup) का खुमार धीरे धीरे करके अब विश्व पटल से उतर रहा है और अब दुनिया IPL के रंग में रगने की तैयारी कर रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट दिसंबर के महीने में IPL की नीलामी को आयोजित करा सकती है।
इसके साथ ही कल देर शाम सभी IPL टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची को भी जारी कर दिया है। सूची के जारी होने के साथ ही खिलाड़ियों के ट्रेड होने की कयावद भी जारी रही और ट्रेडिंग के दौरान कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं।
IPL फ्रेंचाईजियों ने खिलाड़ियों के रिटेन्शन की जो सूची जारी की है उसके अंदर उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने पिछले कुछ सत्रों में अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर टीमों ने कर दी बड़ी गलती

दिनेश कार्तिक
RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और इन्हीं की वजह से कई अहम मैचों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस बार भी RCB ने दिनेश कार्तिक को रिटेन किया है और कहीं ये रिटेन्शन RCB के लिए गले की हड्डी न साबित हो जाए।
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो IPL में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने आईपीएल 2023 में चोट की वजह से भाग नहीं लिया था इसके साथ ही हाल ही में खेले गए वर्ल्डकप में भी इनका प्रदर्शन ठीक नहीं था। खराब प्रदर्शन को देखने के बावजूद भी पंजाब किंग्स की टीम ने जॉनी बेयरस्टो को रिटेन किया है।
अब्दुल समद
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद IPL में सन राइजर्स की टीम का नियमित हिस्सा हैं, लेकिन एक सत्र के अलावा किसी भी आईपीएल संस्करण में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं किया है। आईपीएल रिटेन्शन में सनराइजर्स की टीम ने अब्दुल समद को भी अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है और क्रिकेट के जानने वालों के अनुसार यह फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गलती हो सकती है।
उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक IPL टीम सनराइजर्स का हिस्सा हैं और वो पिछले तीन संस्करणों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। रफ्तार के बादशाह कहे जाने वाले इस गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को मायूस किया है और इसी वजह से अब कोई भी हैदराबाद का प्रशंसक इन्हें टीम का हिस्सा बनते हुए नहीं देखना चाहता है। लेकिन आईपीएल 2024 की रिटेन्शन सूची में एक बार फिर से उमरान मलिक का नाम आया है।
महीश तीक्षणा
श्रीलंकाई टीम से ताल्लुक रखने वाले स्पिनर महीश तीक्षणा IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने 2 सालों में चेन्नई के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद चेन्नई की मैनेजमेंट ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है।
इसे भी पढ़ें – मिचेल मार्श को विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पर पैर रखना पड़ गया भारी, बहुत बड़ी सजा का हुआ ऐलान