IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 में इन दिनों एक के बाद एक मैचों में कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे आगे हैं। वहीं पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कब्ज़ा जमा रखा है। लेकिन इसके बावजूद दोनों में से किसी का प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बन पाना मुश्किल लग रहा है।
चूंकि इस समय एक अन्य खिलाड़ी ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सभी को दिवाना बना रखा है और उसे ही प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी दी जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला है और वह खिलाड़ी कौन है, जिसे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक सिर्फ 34 ही मैच खेले गए हैं, जोकि टूर्नामेंट के आधे मैच भी नहीं हैं। लेकिन इतने मैचों से ही प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने वाले प्लेयर का नाम साफ होता दिखाई दे रहा है, जोकि कोई और नहीं बल्कि केकेआर के स्टार ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं। नरेन में इस सीजन अब तक जैसा प्रदर्शन किया है उसे देख उनका प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनना लगभग तय है।
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का प्रदर्शन
सुनील नरेन ने इस आईपीएल सीजन अब तक 6 मैचों में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जिस दौरान उनकी इकॉनमी 6.87 की रही है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से सबसे बेहतर है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 46.00 की औसत और 187.76 के स्ट्राइक रेट से 276 रन निकले हैं, जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। कुल मिलाकर उन्होंने अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से इस समय उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
विराट और बुमराह का IPL 2024 में प्रदर्शन
इस सीजन विराट कोहली ने अब तक 7 मैचों में 72.20 की औसत और 147.34 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं, जिस बीच उनकी इकॉनमी 5.96 की रही है। यही कारण है कि कुछ फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इनमें में किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिल सकता है।