भारतीय खिलाड़ी (Indian Players): भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसमें 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही।
सीरीज में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें संजू सैमसन को लेके आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड से खबर आई थी कि वो संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दे रहे थे। वहीं अब इस लिस्ट में 2 खिलाड़ियों के नाम और जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं कौन है ये 2 खिलाड़ी।
संजू सैमसन को आयरलैंड से ऑफर मिलने की आई थी खबर!
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय भारत के सबसे दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर हैं। कमाल की प्रतिभा के धनी होने के बावजूद भी संजू सैमसन अबतक भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। 29 साल के संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन अबतक उन्होंने कुल 11 वनडे मुकाबले ही खेले हैं यानी 8 सालों में सिर्फ 11 वनडे। ये आंकड़ा संजू सैमसन जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी के कद के आगे काफी छोटा नजर आता है।
संजू को लगातार भारतीय टीम से नजरंदाज किए जाने के बाद खबरें आईं थीं कि उन्हें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयरलैंड से खेलने का एक प्रस्ताव आया था। जिसको उन्होंने मना कर दिया था। हालांकि बाद में इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं एक बार फिर से अब उनका नाम इसी सिलसिले को लेकर दोबारा खबरों में आ गया है।
शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश!
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन और टीम इंडिया के शानदार स्विंग कुमार भुवनेवशवर से भी आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड संपर्क करने की कोशिश में हैं। इससे पहले संजू सैमसन के नाम को लेके इस बारे में खूब खबरें आ चुकी हैं।
वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेके भी यही बात कही जा रही है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन दोनों ही खिलाड़ियों को भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। इसी के चलते ये सब बातें निकल के सामने आ रहीं हैं।