ireland did not include this indian origin player in T20 World Cup 2024 squad

T20 World Cup: पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी कुछ टीमों को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर टीमों ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। उसी कड़ी में बीते दिन असोसिएट नेशन आयरलैंड ने भी अपनी टीम घोषित कर दी। टीम मैनेजमेंट ने युवा और सीनियर खिलाड़ियों के संतुलित मिश्रण वाली टीम चुनी है। हालांकि इसमें एक प्लेयर का नाम गायब है। ये 37 वर्षीय क्रिकेटर भारत छोड़कर आयरलैंड खेलने गया था, मगर वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी।

T20 World Cup के लिए आयरलैंड टीम घोषित

T20 World Cup
T20 World Cup

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों से सजी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही इसमें एंड्रयू बालबर्नी और जॉर्ज डॉकरेल को भी शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, कर्टिस कैंपर और रॉस अडायर पर बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रहने वाली है। मार्क अडायर गेंदबाजी ईकाई का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे। क्रेग यंग, जोश लिटिल (Josh Little), बैरी मैक्कार्थी उनके सहायक गेंदबाज रहने वाले हैं। स्पिनर की भूमिका में दो खिलाड़ी मौजूद हैं इसमें बेन व्हाइट और गैरेथ डेलानी हैं।

इस भारतीय मूल के खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

भारतीय मूल के खिलाड़ी द्वारा दूसरे देश का प्रतिनिधित्व करना कोई नई बात नहीं है। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand), मिलिंद कुमार, स्मित पटेल जैसे कुछ नाम हैं, जिन्होंने इस वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं आयरलैंड भी एक नाम मौजूद है, जिनका जन्म 4 फरवरी 1987 को पंजाब के बथलाना में हुआ था। दरअसल हम बात ऑलराउंडर सिमी सिंह (Simi Singh) की कर रहे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की टीम में जगह नहीं मिली है।

यह शख्स भारत से आयरलैंड स्टूडेंट वीजा पर गया था। इसके बाद काफी मशक्कतों के बाद उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट में जगह बनाई थी। उन्होंने साल 2017 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह इस टीम के लिए कुल 35 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 593 रन और 39 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 296 रन और 44 विकेट दर्ज है।

टी20 विश्व कप के लिए आयरलैंड का स्क्वॉड:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते…’ शाहरुख खान ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप टीम पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठाई मांग