T20 World Cup 2024 के शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है। सभी टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। भारतीय टीम भी IPL के जरिए अपनी अंतिम तैयारी को दुरुस्त करने में 23 मार्च से लग जाएगी। टीम का चयन पहले टर्म के प्रदर्शन के हिसाब से ही होगा। टीम इंडिया के विश्वकप की टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे इसकी रुपरेखा लगभग तय है बस एक आध नामों को लेकर चर्चा हो सकती है।
रोहित शर्मा ही टी20 विश्वकप की टीम के कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक उप कप्तान होंगे, विराट कोहली टी20 की टीम में शामिल होंगे की नहीं इस पर भी फैसला होना बाकी है। विकेट कीपर की भूमिका में लोकेश राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन. जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल में कौमन होंगे इसपर अभी संस्पेस बरकरार है। भारत T20 World Cup 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा।
आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है।आयरलैंड को कमजोर आंकने की भूल टीम इंडिया नहीं करेगी। आज हम आपको आयरलैंड के संभावित 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो 5 जून को भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगें।
पॉल स्टर्लिंग के हाथों में कमान
2011 विश्वकप में बैंगलोर के मैदार पर आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया था इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 327 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल स्कोर को भी आयरलैंड ने हासिल कर लिया था। 2022 टी20 विश्वकप में भी आयरलैंड इंग्लैड को हरा चुकी है। उलटफेर करने में माहिर आयरलैंड की टीम में कई सारे ऐसे धुरंधर हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस टीम की कप्तानी विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग कर सकते हैं । वह लंबे समय से टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा एंड्रयू बालबर्नी, मार्क डायर, हैरी टेक्टर जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
जोश लिटिल के पास है IPL का अनुभव
गुजरात पहले ही सीजन में IPL का विजेता बना था,उस टीम में आयरलैंड के तेज गेंदबाद जोश लिटिल थे। उन्होंने GT को पहले सीजन में चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दूसरे सीजन में भी लिटिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। लिटिल के पास IPL का अनुभव है साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ लगातार 2 महीने तक साथ बिताने का फायदा विश्वकप में देखने को मिल सकता है
आयरलैंड का संभावित संभावित प्लेइंग 11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।
यह भी पढ़ेंःबेन डकेट के बैजबॉल वाले स्टेटमेंट की रोहित ने उड़ाई धज्जी, कहा-‘उसने पंत को खेलते हुए नहीं देखा’